Saturday 6 April 2013

कॅप्टन मनोहर शर्मा ने कहा - "कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र"

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में दिनांक 6 अप्रैल 2013 को प्रातः 9 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स प्रारंभ हुई । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा  । उक्त ट्रायल्स के चयनित खिलाडी २० अप्रैल २०१३ को होलकर स्टेडियम इंदौर में चयन प्रक्रिया के द्वितीय स्तर में भाग लेंगे | सफल खिलाडियों को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा |
ट्रायल्स प्रारंभ होने से पूर्व नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की ओर से पधारे कॅप्टन मनोहर शर्मा श्री आनंद पटेल एवं श्री प्रवीण लोकरस का स्वागत किया गया | चयन पेनल सदस्य कॅप्टन शर्मा ने ट्रायल्स देने आये बच्चों से कहा की कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता | उन्होंने कर्नल सी.के.नायडू के बारे में एक संस्मरण सुनाते हुए कहा की वे जब पहली बार कर्नल नायडू से मिले थे तो कर्नल नायडू बोले - "play cricket & see the world" अर्थात क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे अगर आप मेहनत करते हैं तो आपकी ख्याति देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैलेगी |

 

No comments:

Post a Comment