Tuesday 22 November 2011

सारणी के २४८ रनों के विशाल लक्ष्य के आगे बाबई ८५ रनों पर ढेर

नर्मदापुरम् संभाग क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद द्वारा आयोजित स्व. अनिल पर्ते स्मृति अंतर तहसील अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 22.11.2011 को कल की विजेता सारणी और बाबई के मध्य मैच खेला गया । सुबह बाबई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुये सारणी ने 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 248 रन बनाए । सारणी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुये गौरव ने सर्वाधिक 60 रनों की एवं आलोक ने 41 रनों की शानदार पारी खेली । बाबई की ओर से नैतिक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये ।
सारणी के 248 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुये बाबई की पूरी टीम 17.3 ओवरों में मात्र 85 रनों पर सिमट गई । बाबई की तरफ से अमान अली ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली । सारणी की तरफ से अकरम एवं गौरव ने 3-3 विकेट लिये । इस प्रकार सारणी ने यह मैच 163 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया ।
आज के मैच में नंदकिशोर यादव एवं सौरव चैरसिया अंपायर थे और स्कोरिंग का जिम्मा मनीष यादव पर था ।

Sunday 20 November 2011

अनिल परते की स्मृति में होगा अंडर १८ क्रिकेट टूर्नामेंट


नर्मदापुरम् संभाग क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद द्वारा आयोजित स्व. अनिल पर्ते स्मृति अंतर तहसील अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 21 नवंबर, 2011 से स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड स्टेडियम, होशंगाबाद में प्रारंभ हो रहा है । इस टूर्नामेन्ट में इटारसी, होशंगाबाद, बाबई, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनीमालवा, बैतूल, सारणी, हरदा, टिमरनी की कुल 10 टीमें सहभागिता करंेगी । टूर्नामेन्ट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन संभागीय टीम हेतु किया जायेगा ।
नर्मदापुरम् संभाग क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद के मानसेवी सचिव श्री अनुराम मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री कपितल फौज़दार के कर कमलों से होगा । प्रतियोगिता का प्रथम मैच सारणी एवं हरदा के मध्य खेला जावेगा । प्रतियोगिता में वे खिलाडी भाग ले सकेंगे जिनकी जन्मदिनांक 1.9.1993 के बाद की होगी । उक्त प्रतियोगिता नाॅक आऊट पद्धति पर खेली जावेगी ।