Saturday 6 April 2013

कॅप्टन मनोहर शर्मा ने कहा - "कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र"

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में दिनांक 6 अप्रैल 2013 को प्रातः 9 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स प्रारंभ हुई । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा  । उक्त ट्रायल्स के चयनित खिलाडी २० अप्रैल २०१३ को होलकर स्टेडियम इंदौर में चयन प्रक्रिया के द्वितीय स्तर में भाग लेंगे | सफल खिलाडियों को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा |
ट्रायल्स प्रारंभ होने से पूर्व नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की ओर से पधारे कॅप्टन मनोहर शर्मा श्री आनंद पटेल एवं श्री प्रवीण लोकरस का स्वागत किया गया | चयन पेनल सदस्य कॅप्टन शर्मा ने ट्रायल्स देने आये बच्चों से कहा की कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता | उन्होंने कर्नल सी.के.नायडू के बारे में एक संस्मरण सुनाते हुए कहा की वे जब पहली बार कर्नल नायडू से मिले थे तो कर्नल नायडू बोले - "play cricket & see the world" अर्थात क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे अगर आप मेहनत करते हैं तो आपकी ख्याति देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैलेगी |

 

Wednesday 3 April 2013

होशंगाबाद में क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल 2013 को


मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल 2013 को प्रातः 8 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा  ।
  • उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने के लिये प्रतिभागी की जन्मतिथि दिनांक 01.09.1996 या उसके बाद की होनी चाहिये तथा प्रत्येक प्रतिभागी को जन्मतिथि के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है । 
  • ट्रायल्स के प्रथम दिन प्रत्येक प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य है । 
  • चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार के भत्ते की पात्रता नही होगी तथा उक्त चयन ट्रायल्स के लिये कोई पंजीयन शुल्क नही लिया जायेगा ।
  • ट्रायल्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उचित क्रिकेट यूनिफार्म एवं स्वयं के किट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा । खिलाडी अपने साथ टोपी, टावेल व पानी की बाटल साथ लावें । 
  • प्रतिभागी को आवास एवं भोजन व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगी । 



खिलाडियों के चयन हेतु मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर द्वारा एक पैनल का गठन किया गया है जिसके सदस्य कैप्टन मनोहर शर्मा, श्री आनंद पटैल एवं श्री सुनील लाहौरे होशंगाबाद आ रहे हैं ।