Thursday 21 November 2013

श्री अनुराग मिश्रा को खेल प्रमोटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

18वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) अवॉर्ड समारोह का आयोजन सोमवार १८-११-२०१३ को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया । समारोह में डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव संचालक खेल एवं युवक कल्याण के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार हॉकी ओलंपियन ने की । इस मौके पर जलालउद्दीन, जीएल यादव, राजकुमारी राठौर, तीनों अर्जुन अवार्डी, जेपी यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, मुमताज खान संयुक्त सचिव भारतीय एथलेटिक्स संघ, बीएस यादव, चेयरमैन आईईएस कॉलेज भोपाल भी उपस्थित थे |
समारोह में कीर्ति गोस्वामी, अमित पिलानिया, युसूफ अफ्फान, रेनू महाजन, शालू रैकवार सहित प्रदेश की कुल 25 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इन्द्रजीत मौर्य और प्रबंध संपादक संजय पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को शाल, श्रीफल, सम्मानपत्र एवं अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि समारोह प्रतिवर्ष प्रदेश के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जाता है।

18वाँ नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवॉर्ड-2013 की सूची
A. खिलाड़ी अवॉर्ड
1. कीर्ति गोस्वामी, बास्केटबाल, भोपाल
2. अमित पिलानिया, शूटिंग, मप्र अकादमी
3. रेनू महाजन,फेंसिंग,मप्र अकादमी
4. यूसुफ अफ्फान,हॉकी,भोपाल
5. शालू रैकवार,ताइक्वांडो,मप्र अकादमी
B. प्रतिभा अवॉर्ड
1. वर्षा वर्मन,शूटिंग,भोपाल
2. शिखर गर्ग, सेलिंग, मप्र अकादमी
3. प्रांजुल धौलपुरी,क्रिकेट,शिवपुरी
4. वेदांत सेठी,स्केटिंग,भोपाल
C. कोच अवॉर्ड
1. रामचन्द्र पांडेय, कबड्डी, इंदौर
2. रौशन लाल,बॉक्सिंग,मप्र अकादमी
3. संतोष कुमार शर्मा,फुटबॉल,साई भोपाल
4. सुनीता संकत,शूटिंग,मप्र अकादमी
D. लाइफ टाइम
1. रामलाल वर्मा,बॉलीवॉल,ग्वालियर
E. खेल प्रमोटर्स अवॉर्ड
1. अविनाश बुरबुरे,थ्रो बॉल,भोपाल
2. अनुराग मिश्रा,क्रिकेट,होशंगाबाद
3. धर्मेश यशलाहा,बैडमिंटन,इंदौर
4. राजेश यादव,ताइक्वांडो,भोपाल
F. विशेष अवार्ड
1. विरेन्दर सिंह,एथलेटिक्स,भोपाल
G. खेल पत्रकार अवॉर्ड
1. अमित मिश्रा,पत्रिका,भोपाल
2. गजेन्द्र नागर,नईदुनिया,इंदौर
3. पल्लवी नायर,टाइम्स ऑफ इंडिया,इंदौर
4. निर्मल व्यास(फोटोग्राफर), नवदुनिया, भोपाल
H. खेल संस्थान
1. द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर
2. एमवीएम कॉलेज, भोपाल

Tuesday 17 September 2013

मध्यप्रदेश सीनिअर्स क्रिकेट टीम अफ्रीका दौरे के लिए रवाना

मध्यप्रदेश सीनिअर्स क्रिकेट टीम अपने २० दिवसीय अफ्रीका दौरे के लिए आज दिनांक १७-९-२०१३ को रवाना हो गयी | यह टीम १७ सितम्बर से ६ अक्टूबर के मध्य तीन ४-दिवसीय मैच व तीन १-दिवसीय सीमित ओवर के मैच खेलेगी | टीम में गौरव यादव का भी चयन किया गया है जो नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व भी करते हैं |
Four-Day matches
Date
Played against
Venue
17, 18, 19, 20 September 2013 Boland First ClassWorcester
23, 24, 25, 26 September 2013Western Province First ClassNewlands
03, 04, O5, 06 October 2013WC invitation "XI"  UCT

One-Day Limited Over Matches
Date
Played against
Venue
28th September 2013CobrasNewlands
29th September 2013Western Province First ClassNewlands
30th September 2013 WC invitation "XI"Newlands

MPCA Men's Senior Team for the Tour 
DEVENDRA BUNDELACAPTAIN
MOHNISH MISHRAVICE CAPTAIN
NAMAN OJHA
JALAJ SAXENA
SATYAM CHOUDHARY
JATIN SAXENA
RAMEEZ KHAN
UDIT BIRLA
SHUBHAM SHARMA
NIKHIL SAWKE
AMARJEET SINGH
GAURAV YADAV
ZAFAR ALI
ANAND SINGH BAIS
ANURAG SINGH
SALMAN BAIG
SARANSH JAIN
MUKESH SAHANICOACH
NARENDRA BAGTHARIAMANAGER
NEERAJ SHUKLAPHYSIO
MAYANK AGRAWALTRAINER

Wednesday 26 June 2013

निशांत कुशवाह का चयन म.प्र. अंडर-१९ क्रिकेट टीम में, टीम श्रीलंका रवाना




नर्मदापुरम संभाग के निशांत कुशवाह का चयन म.प्र. अंडर-१९ क्रिकेट टीम में किया गया है | यह  टीम श्रीलंका २६ जून को श्रीलंका रवाना होगी | यह टीम अपने २६ दिवसीय दौरे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की Development Squad के साथ  ५०-५० ओवर के चार मैच तथा तीन ४ दिवसीय मैच खेलेगी | म.प्र. अंडर-१९ क्रिकेट टीम वर्ष २०११ एवं २०१२ में भी श्रीलंका का दौरा कर चुकी है | टीम में अंडर १६ के दो खिलाडियों सिद्धार्थ पाटीदार एवं अर्जुन पटेल का भी चयन किया गया है | टीम के साथ नितिन कुलकर्णी (कोच), अमित भट्ट (मेनेजर), डा नीरज शुक्ल (फिजियो) और चन्द्रभान सिंह पवार (फिजिकल ट्रेनर) भी उपस्थित रहेंगे | टीम इस प्रकार है :-

  1. मुकुल राघव 
  2. अभिषेक भंडारी 
  3. निशांत कुशवाहा 
  4. शाहबाज़ खान 
  5. अर्पित गौर 
  6. नितेश लश्करी 
  7. श्रेयांश शर्मा 
  8. गौरव पटेल 
  9. अनुज कुमार 
  10. कुलदीप सिंह 
  11. आवेश खान 
  12. आश्विन दास 
  13. प्रतिक तिवारी 
  14. शिवम् तिवारी 
  15. साहिल खरे 
  16. सिद्धार्थ पाटीदार 
  17. अर्जुन पटेल 








Saturday 6 April 2013

कॅप्टन मनोहर शर्मा ने कहा - "कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र"

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में दिनांक 6 अप्रैल 2013 को प्रातः 9 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स प्रारंभ हुई । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा  । उक्त ट्रायल्स के चयनित खिलाडी २० अप्रैल २०१३ को होलकर स्टेडियम इंदौर में चयन प्रक्रिया के द्वितीय स्तर में भाग लेंगे | सफल खिलाडियों को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा |
ट्रायल्स प्रारंभ होने से पूर्व नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की ओर से पधारे कॅप्टन मनोहर शर्मा श्री आनंद पटेल एवं श्री प्रवीण लोकरस का स्वागत किया गया | चयन पेनल सदस्य कॅप्टन शर्मा ने ट्रायल्स देने आये बच्चों से कहा की कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता | उन्होंने कर्नल सी.के.नायडू के बारे में एक संस्मरण सुनाते हुए कहा की वे जब पहली बार कर्नल नायडू से मिले थे तो कर्नल नायडू बोले - "play cricket & see the world" अर्थात क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे अगर आप मेहनत करते हैं तो आपकी ख्याति देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैलेगी |

 

Wednesday 3 April 2013

होशंगाबाद में क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल 2013 को


मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल 2013 को प्रातः 8 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा  ।
  • उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने के लिये प्रतिभागी की जन्मतिथि दिनांक 01.09.1996 या उसके बाद की होनी चाहिये तथा प्रत्येक प्रतिभागी को जन्मतिथि के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है । 
  • ट्रायल्स के प्रथम दिन प्रत्येक प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य है । 
  • चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार के भत्ते की पात्रता नही होगी तथा उक्त चयन ट्रायल्स के लिये कोई पंजीयन शुल्क नही लिया जायेगा ।
  • ट्रायल्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उचित क्रिकेट यूनिफार्म एवं स्वयं के किट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा । खिलाडी अपने साथ टोपी, टावेल व पानी की बाटल साथ लावें । 
  • प्रतिभागी को आवास एवं भोजन व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगी । 



खिलाडियों के चयन हेतु मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर द्वारा एक पैनल का गठन किया गया है जिसके सदस्य कैप्टन मनोहर शर्मा, श्री आनंद पटैल एवं श्री सुनील लाहौरे होशंगाबाद आ रहे हैं ।

Tuesday 26 March 2013

नर्मदापुरम डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री अनुराग मिश्रा होंगे मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य




मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष मजीठिया और होशंगाबाद के अनुराग मिश्रा सहित 5 नए सदस्य बनाए हैं। होलकर स्टेडियम में सोमवार को हुई एमपीसीए की मैनेजिंग कमेटी  की बैठक में यह फैसला किया गया। एमपीसीए के चेयरमैन डॉ. एम.के. भार्गव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इनके नाम पर अंतिम मोहर लगी। इनके अलावा इंदौर के ही मेहमूद खान, इंदौर के राजेंद्र राजगुरू और संजीव गुप्ता को भी एमपीसीए की सदस्यता दी गई। पांच नए सदस्य जुडऩे के साथ ही अब एमपीसीए के कुल व्यक्तिगत सदस्यों की संख्या 225 हो गई है।

मनीष मजीठिया : इंदौर के पूर्व रणजी क्रिकेटर और मप्र अंडर-19 टीम के कोच,

मेहमूद खान : सागर के पूर्व रणजी क्रिकेटर और चयन समिति के सदस्य,

अनुराग मिश्रा : नर्मदापुरम डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं अंडर-16 चयन समिति के सदस्य

राजेंद्र राजगुरु : स्टार क्रिकेट क्लब इंदौर और मैनेजिंग कमेटी के पूर्व सदस्य,

संजीव गुप्ता : सीसीआई इंदौर के सक्रिय सदस्य और निंबस से जुड़े रहे हैं। 

Wednesday 20 February 2013

गेंदबाजों के लिए मददगार होगी अगोट गेंद

इस सप्ताह शुरू होने वाली भारत आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रंखला के लिए भारतीय गेंदबाज के विशेष प्रकार की गेंद से गेंदबाजी की प्रेक्टिस कर रहे हैं | इस गेंद की विशेषता यह है की यह बाजु से चपटी होतो है | इसके अलावा यह गेंद एक साइड से चमकदार और दूसरी साइड से रफ होती है | लेदर से बैंक इस गेंद का वजन लगभग १५६ ग्राम होता है |

Wednesday 13 February 2013

रोमांचक होगी गावस्कर बॉर्डर ट्राफी २०१३


 गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी २०१३ के अंतर्गत ४ टेस्ट मैच खेले जायेंगे |

Date and TimeMatchWeather The Weather Channel
Tue Feb 12 - Wed Feb 13
04:00 GMT | 09:30 local
09:30 IST
Indian Board President's XI v Australians
India Cement Limited Guru Nanak College Ground, Chennai
AM Clouds/PM Sun 23 - 32° C 
Sat Feb 16 - Mon Feb 18
04:00 GMT | 09:30 local
09:30 IST
India A v Australians
India Cement Limited Guru Nanak College Ground, Chennai
Isolated Thunderstorms 23 - 32° C  
Fri Feb 22 - Tue Feb 26
04:00 GMT | 09:30 local
09:30 IST
1st Test - India v Australia
MA Chidambaram Stadium, Chepauk, Chennai
N/A
Sat Mar 2 - Wed Mar 6
04:00 GMT | 09:30 local
09:30 IST
2nd Test - India v Australia
Rajiv Gandhi International Stadium, Uppal, Hyderabad
N/A
Thu Mar 14 - Mon Mar 18
04:00 GMT | 09:30 local
09:30 IST
3rd Test - India v Australia
Punjab Cricket Association Stadium, Mohali, Chandigarh
N/A
Fri Mar 22 - Tue Mar 26
04:00 GMT | 09:30 local
09:30 IST
4th Test - India v Australia
Feroz Shah Kotla, Delhi
N/A

नर्मदा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

दिनांक ९ फरवरी २०१३ को गुप्ता ग्राउंड होशंगाबाद में नर्मदा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ | प्रतियोगिता का शुभारम्भ कलेक्टर होशंगाबाद माननीय श्री राहुल जैन द्वारा किया गया | शुभारम्भ अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार , Trident समूह के श्री गलवा, जिला ओलम्पिक संघ के श्री प्रशांत हरने, नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्र, संयुक्त सचिव श्री योगेश परसाई, श्री माधव हरने, श्री राजेश चौरे एवं क्रिकेट कोच श्री संजय यदुवंशी उपस्थित थे |
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा कलेक्टर श्री राहुल जैन का स्वागत करते हुए 

नर्मदा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर शॉट लगाते हुए कलेक्टर श्री राहुल जैन  


Monday 28 January 2013

समेरितंस स्कूल होशंगाबाद ने जीता कोकाकोला कप २०१२-१३

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद द्वारा आयोजित स्व. जिन्वरदास  फौजदार स्मृति अन्तर शालेय कोकाकोला क्रिकेट कप २०१२-१३ में  समेरितंस स्कूल होशंगाबाद ने सेंट पाल्स स्कूल को फाइनल में हराकर कोकाकोला कप पर कब्जा कर लिया | दिनांक २७ जनवरी २०१३ को खेले गए फाइनल मैच में सेंट पाल्स स्कूल ने पहले टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | सेंट पाल्स स्कूल की टीम २३.१ ओवर्स में १३५ रन बनाकर आउट हो गयी | इसके जवाब में  समेरितंस स्कूल ने ३ विकेट खोकर २२ ओवर्स में १३६ रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया|  समेरितंस स्कूल की और से ऋत्विक दीवान ने ५ विकेट और सत्येन्द्र ने ३ विकेट लिए | समेरितंस स्कूल की और से गणेश ने ४९ रन, अंश खंडेलवाल ने २७ रन और ऋत्विक दीवान ने २१ रन बनाये |

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्र ने बताया की विजेता टीम  राज्य स्तरीय कोकाकोला क्रिकेट कप २०१२-१३ में भाग लेने के लिए जबलपुर जायेगी जहाँ वह अपना पहला मैच शहडोल संभाग के विरुद्ध ३० जनवरी को खेलेगी |

इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार ने आगामी टूर्नामेंट के लिए विजेता टीम को शुभकामनाएं दी |

समापन समारोह के दौरान रणजी ट्राफी क्रिकेट वर्ष २०१२-१३ में संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले गौरव यादव का भी सम्मान किया गया |