Wednesday 27 August 2014

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न

इंदौर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की कवायद २४ अगस्त २०१४ रविवार को सुबह पूरी हो गई। मंत्री श्री कैलाश वियजवर्गीय के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद एजीएम की बैठक में ही प्रेसीडेंट और चेयरमैन चुन लिया गया। मंत्री श्री कैलाश वियजवर्गीय ने सिंधिया पैनल को समर्थन दे दिया, जिसके बाद सर्वसम्मति से श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चेयरमैन एवं श्री संजय जगदाले को प्रेसीडेंट चुन लिया गया।
एसोसिएशन के चुनाव की कवायद रविवार सुबह 10 बजे संस्था के परिसर में शुरू हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी पदाधिकारियों के पहुंचते ही वार्षिक साधारण सभा की शुरुआत हुई।  इससे पूर्व चुनाव के लिए शनिवार रात को ही श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पैनल के नामों का ऐलान कर दिया था। श्री सिंधिया ने इस बार प्रेसीडेंट के बजाय चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। प्रेसीडेंट के लिए श्री संजय जगदाले को उम्मीदवार बनाया गया था। इसके अलावा श्री मिलिंद कनमडीकर सचिव, श्री अशोक जगदाले, श्री नरेंद्र हिरवानी, श्री एमके भार्गव उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुनाव में उतरने वाले थे।

यह है नई कार्यकारिणी
चेयरमैन- श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रेसीडेंट- श्री संजय जगदाले
सचिव- श्री मिलिंद कनमाडीकर
संयुक्त सचिव- पंकज पांडेय, संदीप मुंग्रे
कोषाध्यक्ष - प्रवीण कासलीवाल
व्यक्तिगत मेंबर्स- करण सिंह शेखावत, राजू सिंह चौहान, प्रेम पटेल, रवि भास्कर
संस्थागत सदस्य- क्रिकेट क्लब ऑफ इंदौर (सीसीआई), स्टार क्रिकेट क्लब, यंगमैंस क्रिकेट क्लब, सिंधिया स्कूल के नाम तय हुए।

Thursday 3 April 2014

अंडर १४ एवं अंडर १७ के लिए टैलेंट हंट २०१४ का आयोजन 3 व् 4 अप्रैल २०१४ को

         मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में आज प्रातः 8 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन किया गया । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण येाजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा । यह आयोजन दो वर्गों क्रमशः अंडर १४ एवं अंडर १७ के लिए आयोजित की जाएगी।
         नर्मदापुरम् संभाग क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने के लिये अंडर १७ के प्रतिभागी की जन्मतिथि दिनांक 01.09.1997 या उसके बाद की तथा अंडर १४ के प्रतिभागी की जन्मतिथि दिनांक 01.09.2000 या उसके बाद की होनी चाहिये तथा प्रत्येक प्रतिभागी को जन्मतिथि के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है । ट्रायल्स के प्रथम दिन प्रत्येक प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य है । चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार के भत्ते की पात्रता नही होगी तथा उक्त चयन ट्रायल्स के लिये कोई पंजीयन शुल्क नही लिया जायेगा ।
         ट्रायल्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उचित क्रिकेट यूनिफार्म एवं स्वयं के किट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा । खिलाडी अपने साथ टोपी, टाॅवेल व पानी की बाटल साथ लावें । प्रतिभागी को आवास एवं भोजन व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगी ।
          मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की ओर से श्री विक्रम जान्सारी, जबलपुर तथा श्री शांतनु पित्रे, सागर प्रतिभागियों के चयन हेतु होशंगाबाद आएंगे ।


Monday 3 February 2014

पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय बना इंटर स्कूल चैम्पियन

नर्मदापुरम संभागीय  क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के तत्वाधान में खेली जा रही स्वर्गीय श्री जिनवरदास फौजदार स्मृति  इंटर स्कूल  क्रिकेट प्रतियोगिता " कोका कोला कप " में रविवार  2-2-2014 को हुए रोमांचक मुकाबले में पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय की टीम ने सरवाइट  कान्वेंट स्कूल की टीम को ३३ रन से हराकर       " कोका कोला कप " जीत लिया |

 पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २५ ओवरों में ८ विकेट खोकर १७१ रन बनाये जिसमे अक्षय तोमर ने ४४ रन और आश्दीप हाडा ने २२ रन का योगदान दिया | जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरवाइट  कान्वेंट स्कूल की टीम मात्र १३८ रनों पर ही सिमट गयी | सरवाइट  कान्वेंट स्कूल की ओर से शाश्वत पारे ने ७० जनों की शानदार पारी खेली | पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय की ओर से अक्षय तोमर और हाडा ने 2-2 विकेट लिए |

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर नर्मदापुरम संभागीय  क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार ने विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किये एवं प्रतिओगिता के मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी पुरस्कार वितरित किये | 

 पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय की टीम इसी माह इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप "कोका कोला कप" में भाग लेगी |


Wednesday 1 January 2014

नव वर्ष २०१४ की शुभकामनाएं ....

मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज़ इश्वर पाण्डेय का न्यूजीलैंड दौरे हेतु चयन

मध्यप्रदेश रणजी टीम के तेज गेंदबाज़ इश्वर पाण्डेय का न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम  हेतु चयन किया गया है | मध्यप्रदेश में रीवा संभाग का प्रतिनिधत्व करने वाले पाण्डेय ने पिछले रणजी सत्र में ४८ विकेट और वर्तमान सत्र में 30 विकेट लिए है|

 नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर  इश्वर पाण्डेय को
 न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम  हेतु चयन पर
बधाई.... बधाई.... बधाई....