Tuesday 30 October 2012

भारत के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की क्रिकेट टीम


भारत के दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम मुंबई पहुंच चुकी है। दोंनो टीमों के बीच चार टेस्ट, दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। 30 अक्टूबर से पहला प्रैक्टिस मैच मुंबई में खेला जाएगा, जबकि 15 नवंबर से अहमदाबाद के मोटेरा मैदान पर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 23 नवंबर से और तीसरा टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गॉर्डन मैदान पर 5 दिसंबर को खेला जाएगा। 
दक्षिण अफ्रीका से घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बीच में टीम से बाहर किए गए केविन पीटरसन को टीम सदस्यों के साथ सुलह होने के बाद टीम में शामिल किया गया। उन्हें 17वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया है। लगभग एक साल पहले इसी इंग्लैंड की टीम ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराकर टेस्ट में नंबर 1 का ताज छीन लिया था। अब भारतीय टीम इंग्लैंड से उस शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए बेकरार है।



Date and Time Match Details and Series
Thu Nov 15 - Mon Nov 19  1st Test - India vs England 
09:30 local | 04:00 GMT Sardar Patel Stadium Motera, Ahmedabad
Fri Nov 23 - Tue Nov 27  2nd Test - India vs England 
09:30 local | 04:00 GMT Wankhede Stadium, Mumbai
Wed Dec 5 - Sun Dec 9  3rd Test - India vs England 
09:30 local | 04:00 GMT Eden Gardens, Kolkata
Thu Dec 13 - Mon Dec 17  4th Test - India vs England 
09:30 local | 04:00 GMT Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
Thu Dec 20 
1st T20 - India vs England 
20:00 local | 14:30 GMT Subrata Roy Sahara Stadium, Pune
Sat Dec 22 
2nd T20 - India vs England 
20:00 local | 14:30 GMT Wankhede Stadium, Mumbai
Fri Jan 11 
1st ODI - India vs England 
14:30 local | 09:00 GMT Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot
Tue Jan 15 
2nd ODI - India vs England 
14:30 local | 09:00 GMT Nehru Stadium, Kochi
Sat Jan 19 
3rd ODI - India vs England 
14:30 local | 09:00 GMT HEC International Cricket Stadium Complex, Ranchi
Wed Jan 23 
4th ODI - India vs England 
12:00 local | 06:30 GMT Punjab C.A. Stadium, Mohali
Sun Jan 27  5th ODI - India vs England 
09:00 local | 03:30 GMT Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharmasala

Monday 22 October 2012

गौरव यादव का चयन मध्यप्रदेश रणजी ट्राफी क्रिकेट टीम

नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद की ओर से खेलने वाले उदीयमान माध्यम तेज गति के गेंदबाज गौरव यादव का चयन इस वर्ष मध्यप्रदेश रणजी ट्राफी क्रिकेट टीम हेतु किया गया है. गौरव वर्त्तमान में अंडर-२५ सी.के. नायडू ट्राफी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं . गौरव ने महाराजा यशवंत ट्राफी में १६ विकेट लिए थे और मध्यप्रदेश सीनियर टीम की ओर से जे.पी. अत्रे ट्राफी में ७ विकेट लिए थे. गौरव मध्यप्रदेश की ओर से सबसे तेज गति से गेंद फेकने वाले गेंदबाज हैं.

गौरव के चयन पर  नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार, मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्र  संयुक्त सचिव श्री योगेश परसाई व श्री माधव हरने, कोच श्री संजय यदुवंशी ने उन्हें बधाई दी और आगामी रणजी ट्राफी क्रिकेट सत्र  के लिए शुभकामनाएं दी.

Saturday 13 October 2012

”कोका-कोला कप 2012“ अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 26-10-2012 से

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में नर्मदापुरम् संभाग क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद (म.प्र.) द्वारा गुप्ता ग्राऊंड स्टेडियम में स्व. श्री जिनवरदास जी फौज़दार की स्मृति में ”कोका-कोला कप 2012“ अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26-10-2012 से किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में होशंगाबाद, हरदा व बैतूल जिलान्तर्गत् शासकीय एवं अशासकीय शालाओं की टीमें भाग ले सकती हैं । प्रतियोगिता में वही खिलाडी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 सितंबर 1996 या उसके बाद हुआ हो ।
        प्रतियोगिता में एकदिवसीय मैच टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे । टूर्नामेन्ट नाकआऊट पद्धति पर होगा एवं अंतर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर होगा ।
            प्रतियोगिता में 15 किमी से अधिक दूरी से आने वाली टीमों हेतु आने-जाने का किराया, भोजन व रुकने की व्यवस्था संभाग क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा की जावेगी ।