Sunday 26 July 2015

दो दिवसीय अम्पायरिंग सेमिनार का समापन

नर्मदापुरम संभाग  क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के अंतर्गेत होशंगाबाद हरदा एवं बेतुल जिले के क्रिकेट में रूचि रखने वाले खिलाडियों के लिए शांति निकेतन स्कूल होशंगाबाद में अम्पायरिंग सेमिनार का आज समापन गुआ | आज दुसरे दिन के सत्र में बी.सी.सी.आई. अम्पायर श्री राजीव risodkar एवम् श्री अक्षय तोतरे  ने क्र्क्किएत के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी तथा विडियो फुटेज के माद्यम से नियमों को अम्पायरिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला | शाम को सभी प्रतिभागियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया | सफल प्रतिभागियों के नाम की घोषणा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अगस्त माह में की जाएगी |

Friday 24 July 2015

क्रिकेट अंपायरिंग का दो दिवसीय सेमिनार २५ जुलाई से

श्री राजीव  रिसोड़कर
 श्री अक्षय तोतरे
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में होशंगाबाद में नवागत क्रिकेट अम्पायरों के लिए दो दिवसीय सेमिनार २५-२६ जुलाई को शान्तिनिकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद में आयोजित किया जा रहा है | नर्मदापुरम संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्र ने बताया की सेमिनार में १८ से  ४० वर्ष आयु तक के  महिला एवं पुरुष प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं | सेमीनार में क्रिकेट के नियमों एवं उसकी बारीकियों से परिचय कराने के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से बी.सी.सी.आई. अम्पायर श्री राजीव  रिसोड़कर व श्री अक्षय तोतरे होशंगाबाद आयेंगे | सेमिनार के समापन सत्र में एक परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा | सेमीनार में क्रिकेट के नवीनतम नियमों के बारे में बताया जायेगा तथा दोनों ही अम्पायर मैदान के खट्टे मीठे  अनुभव  प्रतिभागियों से बांटेंगे | 

Tuesday 7 July 2015

नर्मदापुरम संभाग और जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट में कॅरियर बनाने के अब नए अवसर मिलेंगे

नर्मदापुरम संभाग और जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट में कॅरियर बनाने के अब नए अवसर मिलेंगे | खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं जैसे  खेल मैदान, किट, प्रशिक्षक सहित अब जिला स्टार पर भी मिलेंगी | क्रिकेट के लिए अब जिला स्तर पर प्रशिक्षक नियुक्त किये जायेंगे । यह जानकारी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट  डेवलपमेंट समिति के सचिव और समीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री  मनोहर शर्मा ने ,डी पत्रकार वार्ता में  दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आईसीसी से जो फंड आता है उसका 83 प्रतिशत पैसा खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए खर्च होता है। प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को तरशने के लिए चार एकेडमी इंदौर, जबलपुर, सागर और उज्जैन में बनाई है। इसके अलावा नर्मदापुरम सहित 10 डिवीजन बनाए हैं। यहां से खिलाड़ियों काे तलाशा जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि खिलाड़ियों के चयन में क्या दिक्कतें आ रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी के कारण खिलाड़ी नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए अब मप्र क्रिकेट एसोसिएशन खिलाडियों को हर संभव  सुविधाएं दे रहा  है |
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल फौजदार, सचिव अनुराग मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय एंपायर नरेंद्र मेनन,शरद कनमीडकर आदि उपस्थित थे। 
पत्रकार वार्ता के बाद होटल संत कृपा में आयोजित संभाग एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एंपायर, प्रशिक्षक] खिलाडियों सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

समाचार पत्रों में -
पत्रिका समाचार पत्र - दिनांक ७ जुलाई १५ 
दैनिक भास्कर दिनांक ७ जुलाई २०१५ 
नव दुनिया  दिनांक ७ जुलाई २०१५ 

Monday 8 June 2015

राहुल चंद्रोल का राष्ट्रीय अंडर १६ क्रिकेट कैंप हेतु चयन




नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के उभरते सितारे राहुल चंद्रोल ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित ३० दिवसीय राष्ट्रीय अंडर १६ क्रिकेट कैंप में अपनी जगह सुनिश्चित की है | राहुल ने इंटर जोन टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन की और से खेलते हुए ईस्ट जोन एवं नोट जोन के खिलाफ क्रमशः १०४ रन और १०५ रन की पारी खेलकर राष्ट्रीय कैंप में अपनी जगह बनाई | मध्यप्रदेश की और से राहुल के अलावा ग्वालियर के सूरज सेंगर का चयन भी इस कैंप हेतु किया गया है |


इंटर जोन टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन की और से खेलते हुए राहुल का प्रदर्शन इस प्रकार रहा :-
1 विरुद्ध साउथ जोन - २५ रन एवं ४२ रन अविजित
2 विरुद्ध वेस्ट जोन - ० रन
3 विरुद्ध नार्थ  जोन - १०४ रन
                                                       4 विरुद्ध ईस्ट  जोन - १०५ रन


Friday 1 May 2015

मैत्री श्रंखला में नर्मदापुरम् संभाग को 2-0 की बढत

स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में शहडोल एवं नर्मदापुरम् संभाग के मध्य मैत्री श्रंखला खेली जा रही है । श्रंखला में 4 एक दिवसीय मैच खले जायेंगे । प्रत्येक मैच 50-50 ओवरों का होगा । ये मैच दिनांक 30 अप्रैल से 3 मई के मध्य खेले जायेंगे । मैच सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा ।

Date 30-04-2015
पहले मैच में नर्मदापुरम् संभाग की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 232 रन बनाये । जिसके जवाब शहडोल की टीम मात्र 187 रन ही बना पाई । नर्मदापुरम् संभाग की टीम ने प्रथम मैच में 45 रनों से विजय प्राप्त की ।

Date 01-05-2015
दूसरे मैच में आज नर्मदापुरम् संभाग ने शहडोल संभाग की टीम को 50 रनों से हराकर 4 मैचों की श्रंखला में 2-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है । आज सुबह शहडोल संभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । शहडोल के गेंदबाजों ने प्रारंभिक ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुये नर्मदापुरम् संभाग के 40 रनों के अंदर ही 4 खिलाडियों को आऊट कर दिया था परन्तु सिद्धार्थ बालोदी एवं अभिजीत भार्गव के मध्य 67 रनों की साझेदारी एवं मयंक उपाध्याय के 25 रनों की बदौलत नर्मदापुरम् संभाग की टीम 189 रन बनाकर आल आऊट हो गई । सिद्धार्थ बालोदी ने 32 एवं अभिजीत भार्गव ने 38 रनों का योगदान दिया । शहडोल की ओर से करण खुराना ने 3 विकेट लिये ।
नर्मदापुरम् संभाग के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के चलते 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम ने 29 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिये परन्तु अमन माछी के 54 एवं अमर त्रिपाठी के 37 रन बनाये एवं 6वें विकेट के लिये 99 रन जोडे । अंत में शहडोल की टीम 139 रन पर ढेर हो गई । नर्मदापरुम् संभाग की ओर से अक्षय तोमर ने 6 विकेट, ऋत्विक दीवान ने 3 और स्वप्निल ने 1 विकेट लिया ।
कल श्रंखला का तीसरा मैच प्रातः 7 बजे से खेला जायेगा ।

Wednesday 15 April 2015

दिनांक 18 एवं 19 अप्रैल 2015 को प्रातः 9 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में दिनांक 18 एवं 19 अप्रैल 2015 को प्रातः 9 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज हेतु ओपन ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा । उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु चयनित किया जायेगा  ।
ओपन ट्रायल्स का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा :-
प्रथम चरण  १८ अप्रैल २०१५ - निम्नानुसार खिलाडियों के लिए 
१. ऐसे खिलाडी जो वर्तमान सत्र में Divisional Sub Center पर enroll है
२. ऐसे खिलाडी जिन्होंने  वर्ष १३-१४ अथवा १४-१५ में अंतर संभागीय प्रतियोगिताओं में संभाग का प्रतिनिधित्व किया हो
३. ऐसे खिलाडी जिन्होंने  वर्ष १३-१४ अथवा १४-१५ में राज्य स्तरीय  प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया हो

द्वितीय चरण  १९  अप्रैल २०१५ - अन्य सभी खिलाडियों के लिए 
  • उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने के लिये प्रतिभागी की जन्मतिथि दिनांक 01.09.2000 या उसके बाद की होनी चाहिये तथा प्रत्येक प्रतिभागी को जन्मतिथि के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है । 
  • ट्रायल्स के प्रथम दिन प्रत्येक प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य है । 
  • चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार के भत्ते की पात्रता नही होगी तथा उक्त चयन ट्रायल्स के लिये कोई पंजीयन शुल्क नही लिया जायेगा ।
  • ट्रायल्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उचित क्रिकेट यूनिफार्म एवं स्वयं के किट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा । खिलाडी अपने साथ टोपी, टावेल व पानी की बाटल साथ लावें । 
  • प्रतिभागी को आवास एवं भोजन व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगी ।