Sunday 29 April 2012

नर्मदा ट्राफी २०१२ प्रारंभ - पहला मैच मिराज क्लब और सिंसीयर क्लब इटारसी के मध्य

विगत कुछ वर्षों से बंद नर्मदा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष से पुनः प्रारंभ की जा रही है. स्थानीय गुप्ता ग्राउंड में खेली जा रही नर्मदा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता २०१२ का प्रथम मैच मिराज क्लब और सिंसीयर क्लब इटारसी के मध्य खेला गया. मिराज क्लब ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. सिंसीयर क्लब इटारसी ने २० ओवरों में मिराज क्लब के सामने १४७ रनों का लक्ष्य रखा परन्तु मिराज क्लब २० ओवरों में मात्र १३९ रन ही बना पाई.
प्रतियोगिता का उद्घाटन नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट असोसिअशन के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश क्रिकेट असोसिअशन के उपाध्यक्ष श्री कपिल फौजदार के द्वारा हुआ .

Saturday 28 April 2012

सरवाइट ने 50 रनों से केंद्रीय विद्यालय को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा किया

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व. जिनवरदास फौजदार अंतर शालेय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुप्ता ग्राउंड में सरवाइट स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। इसमें सरवाइट ने 50 रनों से केंद्रीय विद्यालय को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, एवं श्री राकेश फौजदार थे। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने अपने उदबोधन में गुप्ता ग्राउंड स्टेडियम के विकास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किये और विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। संचालन संघ के सचिव अनुराग मिश्रा ने किया।

Thursday 26 April 2012

स्व. सेठ जिनवरदास फौजदार स्मृति इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच 27 अप्रैल को

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुप्ता ग्राउंड पर चल रही स्व. सेठजिनवरदास फौजदार स्मृति इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के  दुसरे  सेमीफायइनल में सरवाइट स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो सीपी इटारसी को ३१ रन से हरा दिया संघ के सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि टॉस जीतकर सीपी इटारसी की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सरवाइट होशंगाबाद ने बीस ओवर में 133 रन छह विकेट खोकर बनाए। जवाबी पारी में इटारसी की टीम 18 ओवर में मात्र  102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
 
श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि स्पर्धा का फाइनल मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े होंगे