Wednesday 27 August 2014

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न

इंदौर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की कवायद २४ अगस्त २०१४ रविवार को सुबह पूरी हो गई। मंत्री श्री कैलाश वियजवर्गीय के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद एजीएम की बैठक में ही प्रेसीडेंट और चेयरमैन चुन लिया गया। मंत्री श्री कैलाश वियजवर्गीय ने सिंधिया पैनल को समर्थन दे दिया, जिसके बाद सर्वसम्मति से श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चेयरमैन एवं श्री संजय जगदाले को प्रेसीडेंट चुन लिया गया।
एसोसिएशन के चुनाव की कवायद रविवार सुबह 10 बजे संस्था के परिसर में शुरू हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी पदाधिकारियों के पहुंचते ही वार्षिक साधारण सभा की शुरुआत हुई।  इससे पूर्व चुनाव के लिए शनिवार रात को ही श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पैनल के नामों का ऐलान कर दिया था। श्री सिंधिया ने इस बार प्रेसीडेंट के बजाय चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। प्रेसीडेंट के लिए श्री संजय जगदाले को उम्मीदवार बनाया गया था। इसके अलावा श्री मिलिंद कनमडीकर सचिव, श्री अशोक जगदाले, श्री नरेंद्र हिरवानी, श्री एमके भार्गव उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुनाव में उतरने वाले थे।

यह है नई कार्यकारिणी
चेयरमैन- श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रेसीडेंट- श्री संजय जगदाले
सचिव- श्री मिलिंद कनमाडीकर
संयुक्त सचिव- पंकज पांडेय, संदीप मुंग्रे
कोषाध्यक्ष - प्रवीण कासलीवाल
व्यक्तिगत मेंबर्स- करण सिंह शेखावत, राजू सिंह चौहान, प्रेम पटेल, रवि भास्कर
संस्थागत सदस्य- क्रिकेट क्लब ऑफ इंदौर (सीसीआई), स्टार क्रिकेट क्लब, यंगमैंस क्रिकेट क्लब, सिंधिया स्कूल के नाम तय हुए।