Thursday 21 November 2013

श्री अनुराग मिश्रा को खेल प्रमोटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

18वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) अवॉर्ड समारोह का आयोजन सोमवार १८-११-२०१३ को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया । समारोह में डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव संचालक खेल एवं युवक कल्याण के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार हॉकी ओलंपियन ने की । इस मौके पर जलालउद्दीन, जीएल यादव, राजकुमारी राठौर, तीनों अर्जुन अवार्डी, जेपी यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, मुमताज खान संयुक्त सचिव भारतीय एथलेटिक्स संघ, बीएस यादव, चेयरमैन आईईएस कॉलेज भोपाल भी उपस्थित थे |
समारोह में कीर्ति गोस्वामी, अमित पिलानिया, युसूफ अफ्फान, रेनू महाजन, शालू रैकवार सहित प्रदेश की कुल 25 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इन्द्रजीत मौर्य और प्रबंध संपादक संजय पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को शाल, श्रीफल, सम्मानपत्र एवं अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि समारोह प्रतिवर्ष प्रदेश के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जाता है।

18वाँ नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवॉर्ड-2013 की सूची
A. खिलाड़ी अवॉर्ड
1. कीर्ति गोस्वामी, बास्केटबाल, भोपाल
2. अमित पिलानिया, शूटिंग, मप्र अकादमी
3. रेनू महाजन,फेंसिंग,मप्र अकादमी
4. यूसुफ अफ्फान,हॉकी,भोपाल
5. शालू रैकवार,ताइक्वांडो,मप्र अकादमी
B. प्रतिभा अवॉर्ड
1. वर्षा वर्मन,शूटिंग,भोपाल
2. शिखर गर्ग, सेलिंग, मप्र अकादमी
3. प्रांजुल धौलपुरी,क्रिकेट,शिवपुरी
4. वेदांत सेठी,स्केटिंग,भोपाल
C. कोच अवॉर्ड
1. रामचन्द्र पांडेय, कबड्डी, इंदौर
2. रौशन लाल,बॉक्सिंग,मप्र अकादमी
3. संतोष कुमार शर्मा,फुटबॉल,साई भोपाल
4. सुनीता संकत,शूटिंग,मप्र अकादमी
D. लाइफ टाइम
1. रामलाल वर्मा,बॉलीवॉल,ग्वालियर
E. खेल प्रमोटर्स अवॉर्ड
1. अविनाश बुरबुरे,थ्रो बॉल,भोपाल
2. अनुराग मिश्रा,क्रिकेट,होशंगाबाद
3. धर्मेश यशलाहा,बैडमिंटन,इंदौर
4. राजेश यादव,ताइक्वांडो,भोपाल
F. विशेष अवार्ड
1. विरेन्दर सिंह,एथलेटिक्स,भोपाल
G. खेल पत्रकार अवॉर्ड
1. अमित मिश्रा,पत्रिका,भोपाल
2. गजेन्द्र नागर,नईदुनिया,इंदौर
3. पल्लवी नायर,टाइम्स ऑफ इंडिया,इंदौर
4. निर्मल व्यास(फोटोग्राफर), नवदुनिया, भोपाल
H. खेल संस्थान
1. द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर
2. एमवीएम कॉलेज, भोपाल