Monday 18 June 2012

अम्पायरिंग सेमिनार सम्पन्न

शांति  निकेतन  स्कूल होशंगाबाद में आयोजित  दो दिवसीय अम्पायरिंग सेमिनार का समापन दिनांक १७ जून  २०१२ को हुआ. सेमिनार के अंतिम सत्र में प्रशिक्षु अम्पायरों हेतु एक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे क्रिकेट के नियमों से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए. 
प्रशिक्षु  अम्पायर परीक्षा  देते  हुए   

Saturday 16 June 2012

नवागत अंपायरों हेतु दो दिवसीय अंपायरिंग शिविर का शुभारंभ

अंपायर श्री संजीव दुआ एवं श्री मनीष जैन प्रशिक्षण देते हुए
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के तत्वाधान में नर्मदापुरम् क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद द्वारा आयोजित नवागत अंपायरों हेतु दो दिवसीय अंपायरिंग शिविर का शुभारंभ स्थानीय शांति निकेतन स्कूल, होशंगाबाद में दिनांक 16 जून 2012 को हुआ । शिविर में बी.सी.सी.आई. पेनल अंपायर श्री संजीव दुआ एवं श्री मनीष जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.एम. जार्ज, प्राचार्य, शांति निकेतन स्कूल, होशंगाबाद, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन, इंदौर के पर्यवेक्षक श्री गोविन्द जोशी, अंपायर श्री संजीव दुआ एवं श्री मनीष जैन, नर्मदापुरम् क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री कपिल फौज़दार का पुष्पाहार से स्वागत किया गया । शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.एम. जार्ज, प्राचार्य, शांति निकेतन स्कूल, होशंगाबाद,द्वारा क्रिकेट में अंपायरों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला  गया । इस अवसर पर नर्मदापुरम् क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री कपिल फौज़दार ने कहा कि अंपायरिंग एक ऐसी विधा है जिसमें खिलाडी अपना भविष्य बना सकता है । नर्मदापुरम् क्रिकेट एसोसियेशन, होशंगाबाद के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि शिविर में होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले के कुल 25 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है ।
इस अवसर पर सहसचिव माधव हर्णे, जयदीप पाटणकर, शैलेन्द्र सिंह पवार आदि उपस्थित थे ।

Friday 15 June 2012

होशंगाबाद में दो दिवसीय अम्पायरिंग सेमिनार १६ जून से

मध्यप्रदेश  क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के तत्वाधान में होशंगाबाद संभाग के खिलाडियों के लिए अम्पायरिंग सेमिनार का आयोजन दिनांक १६ एवं १७ जून  २०१२ किया गया है. इस सेमिनार में  बी.सी.सी.आई. पेनल अम्पायर  श्री संजीव दुआ एवं श्री मनीष जैन प्रशिक्षु अम्पायरों को क्रिकेट के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. सेमिनार के अंतिम दिन दिनांक १७ जून को अंतिम सत्र में एक परीक्षा भी होगी.
श्री संजीव दुआ
श्री मनीष जैन