Sunday 26 July 2015

दो दिवसीय अम्पायरिंग सेमिनार का समापन

नर्मदापुरम संभाग  क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के अंतर्गेत होशंगाबाद हरदा एवं बेतुल जिले के क्रिकेट में रूचि रखने वाले खिलाडियों के लिए शांति निकेतन स्कूल होशंगाबाद में अम्पायरिंग सेमिनार का आज समापन गुआ | आज दुसरे दिन के सत्र में बी.सी.सी.आई. अम्पायर श्री राजीव risodkar एवम् श्री अक्षय तोतरे  ने क्र्क्किएत के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी तथा विडियो फुटेज के माद्यम से नियमों को अम्पायरिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला | शाम को सभी प्रतिभागियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया | सफल प्रतिभागियों के नाम की घोषणा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अगस्त माह में की जाएगी |

Friday 24 July 2015

क्रिकेट अंपायरिंग का दो दिवसीय सेमिनार २५ जुलाई से

श्री राजीव  रिसोड़कर
 श्री अक्षय तोतरे
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में होशंगाबाद में नवागत क्रिकेट अम्पायरों के लिए दो दिवसीय सेमिनार २५-२६ जुलाई को शान्तिनिकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद में आयोजित किया जा रहा है | नर्मदापुरम संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्र ने बताया की सेमिनार में १८ से  ४० वर्ष आयु तक के  महिला एवं पुरुष प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं | सेमीनार में क्रिकेट के नियमों एवं उसकी बारीकियों से परिचय कराने के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से बी.सी.सी.आई. अम्पायर श्री राजीव  रिसोड़कर व श्री अक्षय तोतरे होशंगाबाद आयेंगे | सेमिनार के समापन सत्र में एक परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा | सेमीनार में क्रिकेट के नवीनतम नियमों के बारे में बताया जायेगा तथा दोनों ही अम्पायर मैदान के खट्टे मीठे  अनुभव  प्रतिभागियों से बांटेंगे | 

Tuesday 7 July 2015

नर्मदापुरम संभाग और जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट में कॅरियर बनाने के अब नए अवसर मिलेंगे

नर्मदापुरम संभाग और जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट में कॅरियर बनाने के अब नए अवसर मिलेंगे | खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं जैसे  खेल मैदान, किट, प्रशिक्षक सहित अब जिला स्टार पर भी मिलेंगी | क्रिकेट के लिए अब जिला स्तर पर प्रशिक्षक नियुक्त किये जायेंगे । यह जानकारी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट  डेवलपमेंट समिति के सचिव और समीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री  मनोहर शर्मा ने ,डी पत्रकार वार्ता में  दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आईसीसी से जो फंड आता है उसका 83 प्रतिशत पैसा खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए खर्च होता है। प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को तरशने के लिए चार एकेडमी इंदौर, जबलपुर, सागर और उज्जैन में बनाई है। इसके अलावा नर्मदापुरम सहित 10 डिवीजन बनाए हैं। यहां से खिलाड़ियों काे तलाशा जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि खिलाड़ियों के चयन में क्या दिक्कतें आ रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी के कारण खिलाड़ी नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए अब मप्र क्रिकेट एसोसिएशन खिलाडियों को हर संभव  सुविधाएं दे रहा  है |
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल फौजदार, सचिव अनुराग मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय एंपायर नरेंद्र मेनन,शरद कनमीडकर आदि उपस्थित थे। 
पत्रकार वार्ता के बाद होटल संत कृपा में आयोजित संभाग एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एंपायर, प्रशिक्षक] खिलाडियों सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

समाचार पत्रों में -
पत्रिका समाचार पत्र - दिनांक ७ जुलाई १५ 
दैनिक भास्कर दिनांक ७ जुलाई २०१५ 
नव दुनिया  दिनांक ७ जुलाई २०१५