Friday 1 May 2015

मैत्री श्रंखला में नर्मदापुरम् संभाग को 2-0 की बढत

स्थानीय गुप्ता ग्राऊंड, होशंगाबाद में शहडोल एवं नर्मदापुरम् संभाग के मध्य मैत्री श्रंखला खेली जा रही है । श्रंखला में 4 एक दिवसीय मैच खले जायेंगे । प्रत्येक मैच 50-50 ओवरों का होगा । ये मैच दिनांक 30 अप्रैल से 3 मई के मध्य खेले जायेंगे । मैच सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा ।

Date 30-04-2015
पहले मैच में नर्मदापुरम् संभाग की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 232 रन बनाये । जिसके जवाब शहडोल की टीम मात्र 187 रन ही बना पाई । नर्मदापुरम् संभाग की टीम ने प्रथम मैच में 45 रनों से विजय प्राप्त की ।

Date 01-05-2015
दूसरे मैच में आज नर्मदापुरम् संभाग ने शहडोल संभाग की टीम को 50 रनों से हराकर 4 मैचों की श्रंखला में 2-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है । आज सुबह शहडोल संभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । शहडोल के गेंदबाजों ने प्रारंभिक ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुये नर्मदापुरम् संभाग के 40 रनों के अंदर ही 4 खिलाडियों को आऊट कर दिया था परन्तु सिद्धार्थ बालोदी एवं अभिजीत भार्गव के मध्य 67 रनों की साझेदारी एवं मयंक उपाध्याय के 25 रनों की बदौलत नर्मदापुरम् संभाग की टीम 189 रन बनाकर आल आऊट हो गई । सिद्धार्थ बालोदी ने 32 एवं अभिजीत भार्गव ने 38 रनों का योगदान दिया । शहडोल की ओर से करण खुराना ने 3 विकेट लिये ।
नर्मदापुरम् संभाग के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के चलते 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम ने 29 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिये परन्तु अमन माछी के 54 एवं अमर त्रिपाठी के 37 रन बनाये एवं 6वें विकेट के लिये 99 रन जोडे । अंत में शहडोल की टीम 139 रन पर ढेर हो गई । नर्मदापरुम् संभाग की ओर से अक्षय तोमर ने 6 विकेट, ऋत्विक दीवान ने 3 और स्वप्निल ने 1 विकेट लिया ।
कल श्रंखला का तीसरा मैच प्रातः 7 बजे से खेला जायेगा ।