Monday 28 January 2013

समेरितंस स्कूल होशंगाबाद ने जीता कोकाकोला कप २०१२-१३

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद द्वारा आयोजित स्व. जिन्वरदास  फौजदार स्मृति अन्तर शालेय कोकाकोला क्रिकेट कप २०१२-१३ में  समेरितंस स्कूल होशंगाबाद ने सेंट पाल्स स्कूल को फाइनल में हराकर कोकाकोला कप पर कब्जा कर लिया | दिनांक २७ जनवरी २०१३ को खेले गए फाइनल मैच में सेंट पाल्स स्कूल ने पहले टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | सेंट पाल्स स्कूल की टीम २३.१ ओवर्स में १३५ रन बनाकर आउट हो गयी | इसके जवाब में  समेरितंस स्कूल ने ३ विकेट खोकर २२ ओवर्स में १३६ रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया|  समेरितंस स्कूल की और से ऋत्विक दीवान ने ५ विकेट और सत्येन्द्र ने ३ विकेट लिए | समेरितंस स्कूल की और से गणेश ने ४९ रन, अंश खंडेलवाल ने २७ रन और ऋत्विक दीवान ने २१ रन बनाये |

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्र ने बताया की विजेता टीम  राज्य स्तरीय कोकाकोला क्रिकेट कप २०१२-१३ में भाग लेने के लिए जबलपुर जायेगी जहाँ वह अपना पहला मैच शहडोल संभाग के विरुद्ध ३० जनवरी को खेलेगी |

इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार ने आगामी टूर्नामेंट के लिए विजेता टीम को शुभकामनाएं दी |

समापन समारोह के दौरान रणजी ट्राफी क्रिकेट वर्ष २०१२-१३ में संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले गौरव यादव का भी सम्मान किया गया |