Friday 27 July 2012

जीवेत शरदः शतम.....

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री कपिल फौजदार जी को जन्मदिवस के अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन होशंगाबाद के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं खिलाडियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ......

Wednesday 25 July 2012

आईसीसी विश्व कप टी-२० 18 सितंबर से 7 अक्तूबर तक श्रीलंका में , टिकटों की बिक्री शुरू

ट्वेंटी-२० २०१२ ट्राफी के साथ वीरेंद्र सहवाग
कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने औपचारिक रूप से आईसीसी विश्व ट्वेंटी-२० २०१२ क्रिकेट टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा की। यह टूर्नामेंट १८ सितंबर से सात अक्तूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में पुरुषों के आयोजन के लिये तीन मैदानों (हंबनटोटा, पालेकल और कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम) पर में किया जाएगा। इन तीनों स्टेडियमों में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-२०११ के ग्रुप और नाकआउट मैचों का सफल आयोजन किया गया। एक भव्य समारोह में टिकटों की बिक्री लांच की गई जिस समारोह में हजारों लोग गवाह के रूप में उपस्थित थे।
सितंबर अक्तूबर में श्रीलंका में होने वाली टी२० विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप के लिये भारत की ३० सदस्यीय संभावित टीम में कैंसर से उबरने के बाद अभ्यास शुरु करने वाले युवराज सिंह को शामिल किया गया है  . खराब फार्म के कारण लंबे समय से टीम से बाहर अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी टीम में शामिल हैं. बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले द्वारा घोषित टीम में युवा हरफनमौला मनदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के अलावा अनुभवी घरेलू खिलाडी अंबाती रायुडू को भी जगह दी गयी है. आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच २००९ में खेलने वाले तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को भी ३० सदस्यीय सूची में जगह दी गई है. बाद में १५ सदस्यीय टीम का चयन इसमें से किया जायेगा. युवराज ने टी२० विश्व कप के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की इच्छा जतायी. टी२० प्रारुप में युवराज को २००७ के विश्व कप में स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में छह छक्के जडने के लिये याद किया जाता है. मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि जिस खिलाडी ने हमारे लिये विश्व कप जीता, वह वापसी का हकदार है. बालाजी का चयन हैरानी भरा रहा, जिन्होंने एक भी टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. आखिरी वनडे उन्होंने २००९ में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टीम में शामिल युवाओं में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन शामिल हैं. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के युवा हरफनमौला मनदीप सिंह को भी ३० खिलाडियों में जगह दी गयी है.
           टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, अशोक डिंडा, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, विनय कुमार, जहीर खान, युवराज सिंह, राबिन उथप्पा, इरफान पठान, युसूफ पठान, मनदीप सिंह, पीयूष चावला, रविंदर जडेजा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी.