Friday 15 June 2012

क्रिकेट समर कैंप २०१२ सम्पन्न

             छोटे बच्चों में क्रिकेट के प्रति समझ पैदा करने और सही तरीके से खेलने के उद्देश्य को लेकर गुप्ता ग्राउंड होशंगाबाद में दिनांक १ मई से समर कैंप २०१२ का आयोजन किया गया जिसमे लगभग १०० बच्चों ने भाग लिया. कैंप में बच्चों ने बेटिंग, बालिंग, फील्डिंग स्किल्स के साथ साथ क्रिकेट के नियमों को भी जाना. कैंप में संजय यदुवंशी, माधव हरने और नंदकिशोर यादव ने प्रशिक्षण प्रदान किया. दिनांक १४ जून को इस कैंप का समापन किया गया.
            समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. राजेश शर्मा ने अपने प्रेरक उदबोधन में संकल्प शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला. नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार ने बच्चों से कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता.
            समापन समारोह में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों भी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment